पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने सोमवार देर शाम को गिरफ्तार किया।जिसे मंगलवार सुबह 11 बजे आरोपी भागचंद को न्यायालय में पेश किया।जहाँ से उसे अजमेर जेल भेज दिया गया।आरोपी की एक माह से तलाश थी।गत 28 जुलाई को पीहर पक्ष की और से मामला दर्ज करवाया गया था।आरोपी के खिलाफ थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।