हर वर्ष नवरात्री में मां शेरावाली की स्थापना दुपाड़ा में श्री घाट हनुमान मंदिर पर सार्वजनिक नवदुर्गा उत्सव समिति के तत्वधान में की जाती इसमें संपूर्ण नगर वासी का सहयोग तन मन धन से रहता है इस वर्ष भी मां शेरावाली की घट स्थापना होना है इसी के उपलक्ष्य में रविवार रात समिति के सदस्यों के द्वारा नवरात्रि की रूपरेखा बनाई गई।