बैटरी ई रिक्शा में लगी आग समय रहते लोगों ने अपनी सूझबूझ से आज पर पाया काबू ई रिक्शा चालक अब्दुल लतीफ ने बताया कि वह सुबह अपनी ई रिक्शा लेकर कम पर गए थे शाम को 4:00 बजे जब घर लौटे तो उन्होंने अपने ई रिक्शा को पार्किंग में खड़ा कर दिया था उसके बाद शाम 5:00 बजे यह रिक्शा में अचानक से बैटरी में आग लग गई वहां खड़े आसपास के जनसमुदाय ने पानी डालकर आग़ पर काबू पाया