भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत वनसानी के माईधिया टोला निवासी 48 वर्षीय विनोद भुइयां की मौत बुखार से गुजरात स्थित छायापुरी में गुरुवार को हो गई। वह अपनी पत्नी और दोनों बेटो के साथ पिछले दो वर्षों से गुजरात के छायापुरी में रहकर काम करता था। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे मृतक का शव एंबुलेंस से वनसानी पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।