आंती थाना क्षेत्र के शीतलगढ़ गांव में पुराने विवाद का सुलह नहीं होने पर महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता फुलवा देवी के आवेदन पर आंती पुलिस ने श्रवण यादव, बिनोद यादव सहित दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आंती थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गांव में पहले से चले आ रहे मामले का निपटारा नहीं होने पर मारपीट हुई।