श्योपुर। शहर में सेन समाज द्वारा नारायणी माता की 24वीं पदयात्रा धूमधाम के साथ रवाना हो गई, इस मौके पर सीताराम जी मंदिर सेन समाज ब्राह्यण पाड़ा पर शनिवार दोपहर 12 बजे पूजा अर्चना की गई, जिसके पश्चात पदयात्रा रवाना हो गई जिसका स्थान स्थान पर स्वागत सत्कार किया गया।