चामुण्डा होली रूट पर चलने वाली बस के बीच रास्ते में हांफने का वीडियो सामने आया है। बनीखेत के पास ख़राब हुई इस बस को देखकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे विधायक डॉ जनक ने गाड़ी रुकवा कर यात्रियों से बात की और इस तरह की समस्या के समाधान को लेकर पुरजोर तरीके से आवाज बुलंद करने का आश्वासन दिया। एच आर टीसी की बसें आजकल आए दिन बीच रास्ते में खराब हो रही हैं।