कोतवाली इलाके में युवक को पुराने विवाद के चलते मारपीट कर घायल किया पुलिस जांच में जुटी थाना शहर कोतवाली इलाके के कटरा फतेह महमूद खां के रहने वाले युवक विशाल के परिजन ने आरोप लगाया कि उसको अन्य युवकों ने पुराने विवाद के चलते एकत्र होकर मारपीट करते हुए घायल कर दिया है घायल युवक का पुलिस ने जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराते हुए जांच में जुटी हुई है।