थाना अम्बाला छावनी क्षेत्र राय मार्किट भाटिया ब्रदर्स इलैक्ट्रोनिक शोरूम पर दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देने के मामले में सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व मे मामले में संलिप्त अन्य आरोपी प्रदीप उर्फ बहरा निवासी गाँव कोट पुतली बहरोड राजस्थान व आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। न्यायालय 3 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया।