आसपुर उपखंड क्षेत्र के चुंडियावाडा शंकर घाटी से महादेव मंदिर तक पूर्व में बनी डामरीकरण सड़क से डामर ही गायब हो गया। मार्ग में बड़े बड़े खड्डे हरपल हादसे को न्यौता दे रहे है। विगत तीन वर्ष से अधिक समय से पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इन खड्डों में मिट्टी भर कर इतिश्री कर ली जाती है