प्रसिद्ध धार्मिक यात्रा मणिमहेश के दौरान आपदा के बीच भरमौर में फंसे शिवभक्तों को एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। वायुसेना के दो चिनूक हेलीकॉप्टरों के जरिए भरमौर हेलीपैड से श्रद्धालुओं को लगातार जिला मुख्यालय स्थित एनएचपीसी के करीयां हैलीपैड पहुंचाया जा रहा है। अब तक 7 उड़ानों के माध्यम से करीब 360 श्रद्धालुओं सहित तीन शवों को चम्बा लाया गया है।