तालाब लबालब भर जाने से ग्रामीणों ने पानी का किया स्वागत डूंगरपुर जिले के चिखली ब्लाक अंतर्गत खोटवाडिया गांव के तालाब के लबालब भरजाने की खुशी में ग्रामीणों ने पानी को स्वागत करते हुए अनोखी परंपरा निभाई। गांव के अशोक पाटीदार ने गुरुवार शाम 5:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि भारी-बारीश के चलते खोटवाडिया तालाब लबालब भर गया है और तालाब के ऊपर चादर चल रही है इस खु