वृन्दावन के रतन छतरी इलाके में अपनी ननिहाल में रह रहा 9 वर्षीय लकी पुत्र देवेंद्र निषाद रविवार सुबह करीब 11 बजे अपने दोस्तों के साथ जुगल घाट के पास यमुना स्नान कर रहा था। नहाते समय अचानक कुछ बच्चे गहरे पानी मे डूबने लगे। स्थानीय नाविकों ने दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन घंटो तक लकी का पता नही लगा, शाम को पुलिस ने बताया नदी में डूबे बालक की लताश जारी है।