उत्तराखंड में शिक्षकों की हड़ताल से स्कूलों में चाक डाउन, बच्चों की पढ़ाई पर संकट में जीआईसी गरूड़ में भी हड़ताल जारी। सभी इंटर कॉलेज में 5 सितंबर तक पढ़ाई ठप रहने की आशंका है, क्योंकि राजकीय शिक्षक संघ ने बड़े स्तर पर चॉक डाउन और कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। अल्मोड़ा और बागेश्वर में इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है। यहां गरुड़ में भी हड़ताल जारी हैं।