मुरादाबाद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) विमलेश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारियों के चार्ज में फेरबदल किया है। नगर क्षेत्र में अटैच चल रहे शिवम गुप्ता को छजलैट का एबीएसए बनाकर भेजा गया है। बिलारी के खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम को बिलारी से हटाकर मुरादाबाद ग्रामीण ब्लॉक का BEO बनाया गया है। छजलैट के एबीएसए विकास कुमार