हरिद्वार के जगजीतपुर में हाथियों का झुंड लगातार आबादी में घुस रहा है। शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक महिला का अचानक हाथियों से आमना सामना हो गया। सोशल मीडिया यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और दावा किया गया कि यह वीडियो जगजीतपुर का है। लेकिन रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि यह वीडियो तीन साल पुराना है, जो अब वायरल हो रहा।