मुहम्मदपुर मई गांव में मंगलवार को शाम 5:00 बजे करीब चंद्रेश पुत्र सूरजपाल सिंह अपने खेत मे उर्द की फसल में खाद लग रहे थे। तभी अचानक से पैर में सांप लिपट गया और पैर के नीचे सांप दबने से सांप ने किसान को काट लिया। आनन फानन में किसान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसौली में भर्ती कराया गया है।