बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसंडा के आगे 4 पहिया गाड़ी की टक्कर लगने की वजह से बाइक सवार दो लोग घायल हो गएं हैं। परिजनों नें एक घायल को बांदा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया है। घायल युवक बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव निवासी है। दूसरे घायल के मामूली चोंटें आंईं हैं।