पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के देख-रेख में फ़ाइलेरिया उन्मूलन अभियान गत मास से प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जा रहा है।जिनमें से 14 लाख 53 हजार 664 लोगों को दवा खिलाया जा चुका है और अभी भी अभियान जारी है।सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अभियान की निगरानी के लिए नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित की जा रही हैं।