निगम में पदस्थ ठेका सफाई कर्मियों ने अनोखा प्रदर्शन करते हुए बुधवार सुबह 9 बजे के करीब रांझी की मुख्य सड़क में आक्रोशित होते हुए चारो तरफ कचरा फैला दिया और धरने पर बैठ गए।वही 4 माह के वेतन देने की मांग कर नारेबाजी की इस दौरान सफाई कर्मियों के समर्थन में कांग्रेसी भी उतर आए।जहा निगम अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 2 माह का भुगतान शनिवार को कर दिया जाएगा।