रेस्क्यू टीम सांड को निकालने नाले में कूदी। नगर परिषद कालका पिंजौर वार्ड नंबर 11 की विश्वकर्मा कॉलोनी पिंजौर के जिस नाले में बीती बरसात में 9 साल की लड़की बह गई थी इस नाले में एक आवारा सांड गिरकर बह गया आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बारिश और फैसलन के कारण एक आवारा सांड नगर परिषद के खुले पड़े नाले में गिरकर बह गया था क्योंकि सांड नाले में खड़ा भी नहीं हो पा