शहर के नामचीन सर्राफा कारोबारी जोधामल ज्वैलर्स का 21 लाख का सोना लेकर बंगाली कारीगर फरार हो गया। लगातार शहर में ऐसी वारदातें हो रही है।जब कारीगर ज्वैलर्स का सोना लेकर फरार हो रहे हैं। ये घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब मशहूर जोधामल ज्वेलर के यहां से सोना चोरी किया गया है।थाना क्षेत्र में जोधामल नरेश चंद्र जैन ज्वैलर्स के नितिन जैन ने तहरीर दी है।