रक्षाबंधन शब्द में प्रयुक्त बंधन शब्द किसी संकल्प से बंधे हुए होने का सूचक है लेकिन यह अत्यंत सकारात्मक भाव को लिए हुए हैं। रक्षाबंधन हमें स्वतंत्रता देता है कि हम इस दायित्व बोध के योग्य बने ताकि हम अपने पराक्रम व अपनी प्रतिभा द्वारा दूसरों की रक्षा कर सकें यह विचार आज रविवार दोपहर 1 बजे सब जेल सैलाना में परिरूद्ध बंदियों के साथ रक्षाबंधन मनाते हुए।