पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने आज रविवार करीब 2:00 बजे तकलेच के समीप सेरी पुल मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर वाहन योग्य किया जाए। इसके अलावा बागवानों का सेब मंदिरों तक पहुंचाने के लिए स्पेन की व्यवस्था की जाए। मौजूदा समय में जो एक स्पेन लगी है वह नाकाफी साबित हो रही है, एक और लगाई जाए।