गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने आदेश जारी कर दो आदतन अपराधी अरविंद कटारिया निवासी कमलापुर थाना कैंट और संदीप सोलंकी निवासी लूशन का बगीचा गुना थाना कैंट को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर घोषित किया है। साथ ही आसपास के जिले शिवपुरी अशोकनगर राजगढ़ विदिशा भोपाल की सीमा से बाहर जाने आदेश दिया है। गुना एसपी अंकित सोनी के प्रतिवेदन पर कलेक्टर ने कार्यवाही की है।