हिमाचल प्रदेश को पूरी दुनिया मे देव भूमि के नाम से जाना जाता है प्रदेश में अनेको ऐसी परंपरा ,रीति रिवाज ,प्रथाएं ,व त्यौहार है जो बडी आस्था के साथ मनाये जाते है इन्ही मे से डगैली पर्व व अदृश्य नृत्य भी एक है जो शायद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ,शिमला ,मंडी ,सोलन ,कुल्लू आदि के ग्रामीण क्षैत्रो को छोड कर शायद कही और नही मनाया जाता।