शहर की वीवीआईपी रोड कही जाने वाली फतेहाबाद रोड पर लगे महापुरुषों की प्रतिमाओं की हालत बद से बदतर हो चुकी है। प्रशासन की लापरवाही के कारण ये प्रतिमाएं अब बदहाली की मार झेल रही हैं। सर्किट हाउस चौराहे पर स्थापित स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा अंधेरे में डूबी हुई है। यहां न तो लाइट की व्यवस्था है और न ही लंबे समय से सफाई का कोई कार्य हुआ है।