गंगोह क्षेत्र से धार्मिक यात्रा पर दस सदस्य दल हिमाचल के मणिमहेश पर गया था l जिससे पहाड़ी से पानी का सैलाब आने से हादसा हो गया था l हादसे मे एक युवक की मौत हो गयी थी जबकि तीन लापता हो गए थे l हादसे से पहले का वीडियो सामने आया है l जिसमे युवक भक्ति गीत गाते ख़ुशी ख़ुशी नजर आ रहे हैँ l