राजनगर प्रखंड अंतर्गत भूईयानाचना गांव निवासी अंतुष महतो का मकान लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था, लेकिन गनीमत रही कि सभी सदस्य बाल-बाल बच गए। घटना में केवल घर ही नहीं, बल्कि घर के आंगन में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी मलबे में दबकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।