गणेश प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी, बी.बी.जी.टी.एस. मूर्ति ने लक्ष्मी तालाब का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विसर्जन स्थल पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। एसएसपी ने भीड़ को नियंत्रित करने, यातायात सुचारू बनाए रखने और शांतिपूर्ण विसर्जन के निर्देश दिए।