जगैली पंचायत के वार्ड नंबर 12 तारानगर गांव में शुक्रवार को एक बजे बच्चे को डांटने पर हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर में किया गया। घायल प्रकाश मंडल ने बताया कि दरवाजे पर खङी बाईक का बच्चे सब इंडिकेटर तोङ रहा था। बच्चे को डांट कर गाङी से दूर रहने के लिए कहे थे।