गुरुवार को दोपहर करीब बारह बजे से बीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत के ग्राम कचहरी परिसर में राजस्व महाअभियान के तहत प्रथम शिविर लगाया गया। शिविर में नौला एवं गोपालपुर मौजे के लिए आयोजित की गई थी । आयोजित शिविर में करीब 200 आवेदन पत्र जमा हुए। इसमें डिजिटल आनलाईन जमाबंदी त्रुटि सुधार, परिमार्जन ,खाता ,खेसरा रकवा और लगान की अशुद्धियां ठीक करवाया जा रहा।