मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के रामपुर ब्लॉक अंतर्गत नोनारी मंडी परिसर के सुंदरीकरण कार्य का शुभारंभ बुधवार की दोपहर करीब 1 बजे विधायक डॉ. आरके पटेल ने शिलान्यास कर किया। लगभग 96 लाख रुपये की लागत से हो रहे इस विकास कार्य में मंडी परिसर की चारों ओर बाउंड्रीवाल, मुख्य गेट, दो नल का रीबोर और एक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।