जमुई जिले में मध्याह्न भोजन योजना के कर्मी 26 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कर्मचारी समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग कर रहे हैं। बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के सभी कर्मी शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल के तीसरे दिन गुरूवार की दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कर्मियों ने जिला कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।