तारानगर थाना क्षेत्र में खरीफ 2025 की फसलें मोठ, मूंग, बाजरा, चांवला अतिवृष्टि के कारण खराब होने पर विशेष गिरदावरी करवाकर पीडि़त किसानों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिलवाकर राहत देने व क्रॉपकैटिंग रिपोर्ट के दौरान फसल की फलियों व सिट्टे से खराब दाने गले,सड़े,काले दानों का वजन साथ न करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर चूरू को ज्ञापन अखिल भारतीय किसान सभा ने दिया।