कटंगी क्षेत्र के ग्राम बोरीखेड़ा में शनिवार की शाम करीब साढ़े 04 बजे के आस-पास सड़क हादसा हुआ है। शराब के नशे में धुत बाइक सवार दो युवक गिरकर घायल हुए है। जिसमें एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. घायलों को डायल 112 से सरकारी अस्पताल कटंगी लाकर भर्ती कराया गया। सड़क हादसे में घायल मोहित पिता पुन्नीलाल कुमरे और रोहित पिता गेंदलाल बागड़े दोनों अर्जुननाला निवासी है।