गस्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बेलदौर सुखासनी सड़क पर दो बाइक पर सवार अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और दो मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। मधेपुरा पुलिस ने उक्त गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि अवैध नकली आग्नेयास्त्र के साथ चारों को गिरफ्तार किया गया है।