सवाई माधोपुर: मुख्यालय के सूरवाल बांध में जलभराव की सीमा 11 फीट बढ़कर 15 फीट करने से ग्राम आटूण कलां, आटूण खुर्द, मथरापुरा, घुड़ासी, करेला, रामड़ी ,सुनारी आदि गांवों के किसानों ने उत्पन्न डूब क्षेत्र व आजीविका संकट से कृषि प्रभावित की समस्यायों को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। किसानों ने ज्ञापन में बताया कि लगभग 8 गांवों की 2 हजार बीघा उपजाऊ कृषि भूम