खबर तारुन थाना परिसर की है जहां शनिवार की सुबह से दोपहर तक चले थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार बीकापुर रामखेलावन थाना अध्यक्ष तारुन संदीप त्रिपाठी ने आई हुई जनता की शिकायतों को सुना, इस दौरान कुल सात शिकायत कर्ताओं ने शिकायत किया है, जिसमे चार राजस्व और तीन पुलिस संबंधित शिकायत शामिल रही, पुलिस संबंधित 2 शिकायत का निस्तारण तत्काल कर दिया गया है।