ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर गांव स्थित इंडियन बैंक के पास बुधवार 11:00 बजे दिन के करीब रोडवेज बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को गंभीरावस्था में पुलिस ने एम्बुलेंस सेवा से अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते में युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर स्वजनों में चीख पुकार मच गई है।