चूरू जिले के राजगढ़ में स्थित लुहारी वाला धर्मशाला में नगरपालिका राजगढ़ द्वारा शहर चलो अभियान 2025 में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें राजगढ़ के वार्डवासियों कैम्प में आने का आहवान किया गया।अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका राकेश कुमार अरोड़ा ने कहा कि जगह-जगह वार्डों में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे व उन समस्याओं का समाधान करेंगे।कृष्ण भाकर ने जनकारी दी।