ग्राम उकायला में तकरीबन 20 वर्षीय रोशनी कुशवाहा कमरे के अंदर कांडे लेने जा रही थी जहां सर्प मौजूद था। उसने रोशनी को डस लिया। परिजनों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर द्वारा जांच कराई गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद हम एक देवस्थान पर उसे झड़वाने के लिए ले जा रहे हैं उसके बाद भी अगर कुछ नहीं होता तो पीएम करने मेडिकल कॉलेज वापिस ले आएंगे।