गुरुवार को करीब 1 बजे कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने जिला परिवहन कार्यालय में स्थाई बस परमिट, बस परमिट रिनुअल एवं नवीन बस संचालन के आवेदनों पर सुनवाई की। कमिश्नर श्री तिवारी ने बस परमिट के 194 एवं बस परमिट रिन्यूअल के 36 केस पर सुनवाई की। उन्होंने एक-एक केस पर बारीकी से सुनवाई की,साथ ही बस संचालन के नवीन आवेदनों की भी बारीकी से समीक्षा की।