सतना के रामपथ हाईवे पर शुक्रवार को दो बाईकों में भिड़ंत हो गई है,जिसमे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है,घायल महिला की पहचान बांधी मोहार निवासी सुनीता कोरी पत्नी रामकुमार कोरी,के रूप मे हुई है गंभीर घायल महिला के पति राजकुमार ने बताया कि वह सतना से बाजार कर अपने गांव जा रहा था तभी गांव के पास रामपथ गमन हाइवे पर बाइक क्रमांक MP19ZK3514 के चालक ने टक्कर मारी