एसडीओ उमेश कुमार भारती ने उसरी पंचायत के हरिणाही गाँव पहुँचकर कुछ मतदाताओं को स्वयं मतदाता पर्ची हस्तकत कराया तथा उन्हें अगामी 13 मई को मतदान देने के लिए प्रेरित भी किया गया। साथ ही उन्होंने पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने वाले 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं एवं (दिव्यांग) मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया गया।