धानेपुर क्षेत्र मे शुक्रवार को 17 वर्षीय युवक संदीप चौहान निवासी शुकुलगांव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजन उसे मृत अवस्था CHC मुजेहना लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 3 बजे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही थाना धानेपुर के SI मृत्युंजय तिवारी को दल-बल के साथ भेजा गया जिन्होंने शव का पंचनामा कर PM के लिये भेजा है।