11केवी देहलां व हंडोला फीडर की जरूरी मुरम्मत व रखरखाव के चलते 15 सितंबर को विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी। शनिवार को यह जानकारी सहायक अधिशासी अभियंता ई. कमल किशोर चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह 9 से शाम 4 बजे तक भटोली, हंडोला, जखेड़ा, सनाल, बनगढ़, देहलां, बहडाला व बड़ेहर गांव में विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।