रायसेन नगर पालिका का दशहरा मैदान के पास 1 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से बना नया भवन तैयार हो चुका है। 7,500 वर्ग फीट में बने इस भवन में 22 कमरे, मीटिंग हॉल, अध्यक्ष व सीएमओ के चैंबर, अलग-अलग शाखाओं के कक्ष, शौचालय और पार्किंग की सुविधा है। 1977 से चल रहा ब्रिज वाला पुराना भवन जर्जर हो चुका है। सीएमओ सुरेख जाटव के अनुसार फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है।