प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग सुभाष चंद्र शर्मा ने कस्तूरबा छात्रावास नवनिर्माण दिन इमारत का जायजा लिया है। यह तस्वीर रविवार की शाम 5:00 की है, जब पिछड़ा वर्ग के सुभाष चंद्र शर्मा ने मीडिया से कहा कि यहां ईट तो ठीक-ठाक लगी है, लेकिन अन्य चीजें जो लग रहीं हैं,उसको लेकर एक डिस्प्ले बोर्ड होना चाहिए, ताकि वह जनता को पता लग सके कहां क्या लग रहा है। लोग भी जान सके ।