कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा गुरुवार को सिलवानी तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर विश्वकर्मा ने निस्तारित पुराने प्रकरणों की फाइल निकलवाकर राजस्व प्रकरणों के निर्णयों का अवलोकन किया। साथ ही निर्णीत प्रकरणों का अवलोकन कर निराकरण की गुणवत्ता भी जांची। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए।